Human Health and Disease

0
1206
views

अध्याय 8 – मानव स्वास्थ्य और रोग (Human Health and Disease )

मानव स्वास्थ्य और रोग (Human Health and Disease ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के रूप में आपके लिए यहां प्रस्तुत किया गया है जो कक्षा 12वीं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे
इन प्रश्नों के उत्तर की जगह खाली स्थान छोड़ दिया गया है जिसे आपके द्वारा चयन किया जाना है, जब पूरे प्रश्न हल हो जाए तो नीचे उत्तर माला दी है इससे आप अपने आंसर की जांच कर सकते हैं l

1. एड्स परीक्षण जाना जाता है-

(a) एलिसा

(b) ऑस्ट्रेलियन एंटीजन

(c) HIV परीक्षण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

2. निम्न में से कौन-सा एक रोग जोड़ा रुधिर आचान से फैलता है-

(a) कॉल एवं हिपेटाइटिस

(b) हिपेटाइटिस एवं एड्स

(c) मधुमेह एवं मलेरिया

(d) हे फीवर एवं एड्स

3. HIV संक्रमण की किस अवस्था पर एड्स के लक्षण प्रायः दिखायी देते हैं–

(a) संक्रमित व्यक्ति के साथ लैंगिक संपर्क बनाने के 15 दिनों के भीतर ही 

(b) जब संक्रमित रेट्रोवायरस पोषक कोशिका में प्रवेश करता है

(c) जब H.I.V. विशाल संख्या में हेल्पर 1-लिम्फोसाइटी को क्षतिग्रस्त करता। 

(d) जब उत्क्रम ट्रांसक्रिप्टेज द्वारा वायरल DNA उत्पन्न होता है।

4. निम्न में से कौन-से एक कारण से एड्स फैलता है-

(a) संक्रमित सुइयों तथा इन्जेक्शनों द्वारा

(b) मच्छरों के काटने पर

(c) एड्स ग्रसित व्यक्ति की देखभाल करने से

(d) अथ मिलाने से, छिकने व खाँसने पर।

5. सक्रिय इम्यूनिटी का विकास किससे संबंधित है-

(a) प्राकृतिक किलर कोशिक 

(b) मेमोरी कोशिका

(c) हेल्पर T कोशिकाएँ 

(d) सुप्रेसर T कोशिकाएँ।

6. अंगरोपण की प्रक्रिया में ग्राही का शरीर अंग को निरस्थ क्यों करता है- 

(a) साइटोटॉक्सिक T कोशिकाएँ

(b) NK कोशिकाएँ

(c) सुप्रेसर कोशिकायएँ

(d) B कोशिकाएँ।

7. शिशु को कोलोस्ट्रम (colostrum) देने पर कौन-सी प्रतिरक्षा प्रणाली उत्पन्न होगी- 

(a) ऑटो प्रतिरक्षा

(b) अक्रिय प्रतिरक्षा

(c) सक्रिय प्रतिरक्षा

(d) स्वाभाविक प्रतिरक्ष

 

8. निम्न में से कौन-सी कैटेगरी में “मल्टीपल स्वलीरॉसिस’ आता है-

(a) इम्यूनोडोफिशिएंसी रोग

(b) ऑटोइम्यून रोग

(c) हाइपर सॅसीटीवीटी

(d) उपर्युक्त सभी

9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है-

(a) शल्यचिकित्सा से गुजरे रोगियों को कैनेबिनॉइड्स दिये जाते हैं ताकि उन्हें पीड़ा से राहत मिले

(b) सुदम्य अर्बुदों में मेटास्टेसिस का गुणधर्म होता देखा जाता है

(c) हेरोइन देश कार्यों को तीव्रतर कर देती हैं.

(d) दुर्दम अर्बुदों में मेटास्टेसिस होता देखा जा सकता है।

10. कौन कैंसर नहीं है-

(a) ल्यूकेमिया

(b) ग्लायकोमा

(c) कारसिनोमा

(d) सारकोमा।

11. टी.बी. रोग के नियन्त्रण के लिए टीका उपयोग में आता है–

(a) बी. सी. जी. 

(b) एल. एस. डी.

(c) वैक्सीन

(d) इनमें से कोई नहीं।

ANS- 

12. A.T.S. किस रोग की रोकथाम करता है-

(a) टी.बी.

(b) टायफाइड

(c) कैंसर

(d) टिटॅनस ।

ANS- 

13. एड्स के रोगी में HIV विषाणु प्रभावित करता है- –

(a) साइटोटाक्सिकT कोशिका

(b) M-N कोशिका

(c) निरोधक कोशिकाएँ

(d) सहायक T कोशिकाएँ।

ANS- 

14. वंशागत होने वाला रोग है-

(a) कुष्ठ रोग

(b) मलेरिया

(c) AIDS

(d) हीमोफीलिया।

ANS- 

15. डाउन सिंड्रोम की गुण-सूत्रीय रचना है-

(a) 44 = XXX

(b) 44+ XXY

(c) 45 XY या 45 XX

(d) 44 XY या 44 + XX.

ANS- 

16. बी. सी. जी. वैक्सीन किसके विरुद्ध में प्रयोग की जाती है-

(a) टी.बी.

(b) लैप्रोसी

(c) प्लेग

(d) पेलेग्रा।

ANS- 

17. A.I.D.S. का पूर्ण रूप है-

(a) एन्टी इम्यून डेफिशिएन्सी सिड्रोम 

(b) ऑटो-इम्यून डेफिशिएन्सी सिंड्रोम

(c) एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएन्सी सिंड्रोम

(d) एक्वायर्ड इम्यून डेएन्सी सिंड्रोम ।

ANS- 

18. कैंसर ट्यूमर से प्राप्त कोशिकाएँ कहलाती हैं-

(a) हाइब्रिडोमा (Hybridomas)

(b) मायलोमास (Myelomas)

(c) लिम्फोसाइट्स

(d) मोनोक्लोनल कोशिकाएँ।

ANS- 

19. प्राथमिक इम्यून प्रभाव में कौन-सी एन्टिबॉडी का निर्मा होता है-

(a) igA 

(b) IgE

(d) igM.

(c) IgG

ANS- 

20. एक नारी जो टर्नर सिंड्रोम से ग्रस्त है-

(a) इसमें 45 गुणसूत्र XO के साथ है।

(b) इसमें एक से अधिक X गुणसूत्र है।

(c) वह नर के लक्षण दर्शाती है।

(d) एक सामान्य पति के साथ बच्चे पैदा कर सकती है।

ANS-

MORE QUESTION – QUIZ – BIOTECHNOLOGY AND ITS APPLICATION

21. ELISA का पूरा नाम लिखिए-

(a) लिंक इम्युनीसा असे

(b) एन्ज़ाइम लिंकड आयन सार्बेट असे

(c) एन्जाइम लिंकड इन्डकटिव असे

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

ANS- 

22 . उपार्जित प्रतिरक्षा की विशेषता होती है-

(a) एण्टीजन की विशिष्टता

(b) विभेदन करना (सेल्फ तथा नान-सेल्फ एण्टीजन में)

(c) स्मृति को बनाये रखना

(d) उपर्युक्त सभी।

ANS- 

23. सिकल सेल एनीमिया की जाँच की जाती है-

(a) रक्त के नमूने से

(b) पेशाब के नमूने से

(c) भूँक के नमूने से

(d) एक्स रे जाँच से

ANS- 

24. सिकल वाहक एवं सिकल रोगी की पहचान करने के लिए–  की जाती है।

(a) इलेक्ट्रोफोरेसिस जाँच 

(b) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम जाँच की जाती है

(c) इलेक्ट्रोलाइट जाँच की जाती है।

(d) उपर्युक्त सभी।

ANS- 

25. कैंसर का संबंध है-

(a) ट्यूमर से

(b) कतकों को अनियमित वृद्धि से

(c) बुढ़ापे से

(d) कोशिका के अनियंत्रित विभाजन से।

ANS- 

26. निम्न में से कौन कोशिकीय प्रतिरक्षा के लिये उत्तरदायी है-

(a) B लसीकाण

(b) I-लसीकाण

(c) लाल रक्ताणु

(d) स्कन्दाणु (थ्रॉम्बोसाइट)

ANS- 

27. एक अणु जो प्रतिरक्षण उत्पन्न करता है-

(a) प्रतिरक्षी

(b) प्रतिजन

(c) उत्परिवर्जक

(d) कैंसर उत्पत्ति कारक।

ANS- 

28. हामोरल प्रतिरक्षा का कारण है-

(a) B लिम्फोसाइट 

(b) T· लिम्फोसाइट

(c) L लिम्फोसाइट

(d) P-लिम्फोसाइट।

ANS- 

29 टीके तैयार किए जाते हैं-

(a) विटामिन्स से

(b) रक्त से

(c) सौरम से

(d) प्लाज्मा

ANS- 

30 एन्टीबॉडीज होती हैं- 

(a) लिपिड्स

(b) जर्म

(c) प्रोटीन

(d) कार्बोहाइड्रेट

ANS- 

31. रुधिर आधान में दाता एवं प्रापक हो सकते हैं-

(a) केवल पिता व पुत्र

(b) केवल भाई-बहन

(c) केवल मामा एवं भांजी

(d) उपर्युक्त सभी

ANS- 

32. निम्न में से किसी एक जोड़े में विवाह बच्चे की मृत्यु का कारण हो सकता है

(a) Rh पिता और Rh माता 

(b) Rh पिता और Rh माता

(c) Rh पिता और Rh माता

(d) Rh पिता और Rh माता

ANS- 

33. प्रतिरक्षी होता है- –

(a) एक अणु जो एक विशेष प्रतिजन को ही नष्ट करता है।

(b) WBC जो जीवाणुओं का भक्षण करते हैं।

(c) रतनी के RBC का स्राव

(d) न्यूक्लियस का घटक

ANS- 

34. आकस्मिक होने वाले वंशागत परिवर्तन जो जाति में प्रजनन के बाद भी रहते हैं कहलाते हैं-

(a) उपार्जित लक्षणों की वंशागति

(b) प्राकृतिक चयन

(c) वंशागति के सिद्धान्त,

(d) उत्परिवर्तन।

ANS- 

35 . H.I.V. घटाता है-

(a) केवल कोशिकाओं की 

(b) सभी T कोशिकाओं को 

(c) सभी B कोशिकाओं की 

(d) दोनों B एवं T कोशिकाओं की।

ANS- 

36. सर्वदाता होता है-

(a) A 

(b) B 

(c) AB 

(d) O.

ANS- 

37. कौन-सा रुधिर वर्ग वर्ग में प्रतिरक्षी अनुपस्थित होता है-

(a) A 

(b) AB

(c) B

(d) Q.

ANS- 

38. कौन-सा रुधिर वर्ग सार्वत्रिक ग्राही है-

(a) A

(b) B

(c) AB

(d) O.

ANS- 

39. रक्त में पायी जाने वाली प्रतिरक्षी निर्माणकारी कोशिकाएँ  कहलाती हैं-

(a) लसीका ग्रन्थि 

(b) श्वेत रक्त कणिकाएँ

(c) लसीका कोशिकाएँ 

(d) जीवद्रव्य कोशिकाएँ।

ANS- 

40. रक्ताधान एक प्राणरक्षक क्रिया है, लेकिन सावधानी से न की जाय तो कुछ रोग हो सकते हैं, ये रोग हैं-

(a) टी. बी.

(b) एड्स तथा हीनताजन्य प्रतिरोधकता

(c) कार्डिया वेस्कुलर रोग

(d) चेचक रोग।

ANS- 

41. एलीसा (ELISA) परीक्षण किसके निदान के लिए किया जाता है- 

(a) एब्रेक्स

(b) HIV

(c) हिपेटाइटिस

(d) मलेरिया

ANS- 

42. निम्न में से कौन-सा एक रोग जोड़ा रूधिर आधान से फैलता है- 

(a) कॉलरा एवं हिपेटाइटिस 

(b) हिपेटाइटिस एवं एड्स

(c) मधुमेह एवं मलेरिया 

(d) हे फीवर एवं एइस

ANS- 

43- AIDS का पूर्ण रूप है-

(a) एन्टी- इक्यून डेफिशिएन्सी सिन्ड्रोम

(b) ऑटो इम्यून डेफिशिएन्सी सिन्ड्रोम

(c) एक्वायर्ड इक्यून डेफिशिएन्सी सिन्ड्रोम

(d) एक्वायर्ड इक्यून डिजीज सिम्पटम

ANS- 

44. एन्टीबॉडीज होती है-

(a) लिपिड्स

(b) जर्म

(c) प्रोटोन

(d) कार्बोहाइड्रेट।

ANS- 

45. पहला ट्रिपल एन्टिजन टीका बच्चे को कितनी उम्र पर दिया जाता है-

(a) एक महीना

(b) तीन महीने

(c) चार महीने

(d) एक साल

ANS- 

46. एडवर्ड जेनर ने खोजा-

(a) पोलियो वैक्सीन

(b) पोलियो के प्रति प्रतिरक्षा

(c) बड़ी माता का वैक्सीन

(d) बड़ी माता के प्रति प्रतिरक्षा

ANS- 

47. एक व्यक्ति जिसमें टिटेनस हो जाने की संभावना है, उसके शरीर के भीतर क्या पहुंचाकर उसे प्रतिरक्षित किया जा सकता – 

(a) मृत रोगाणु

(b) पूर्वनिर्मित एंटीबॉडी

(c) व्यापक प्रभावी ऐंटीबायोटिक्स

(d) दुर्बल किए गए रोगाणु।

ANS- 

48. मानव शरीर में कोशिक माध्यित प्रतिरक्षा किसके द्वारा कार्यान्वित होती है-

(a) T लिम्फोसाइट्स द्वारा

(b) लिम्फोसाइट्स द्वारा

(c) थ्रॉम्बोसाइट्स द्वारा

(d) रुधिराणुओं द्वारा।

ANS- 

49. वाइडल परीक्षण किसकी पहचान के लिए किया जाता है-

(a) मलेरिया

(c) टाइफाइड

(d) पीत ज्वरः ।

ANS- 

50. एन्टीबॉडीज जटिल….. होते हैं-

(a) ग्लाइको प्रोटीन

(b) लिपो प्रोटीन

(c) स्टीरॉएड्स

(d) प्रोस्टाग्लैन्डिन्स

ANS- 

51. AIDS का विषाणु HIV सबसे पहले क्या नष्ट करता है- –

(a) ल्यूकोसाइट्स

(b) श्राम्बोसाइट्स

(c) B- लिम्फोसाइट्स

(d) T लिम्फोसाइट्स ।

ANS- 

52. रोगजनकों से प्रतिक्रिया में T-कोशिकाएँ उत्पन्न करती है- 

(b) हैजा

(a) घातक T- कोशिकाएँ

(b) सहायक – कोशिकाएँ

(c) दबाने वाली T- कोशिकाएँ व पारदाश्त कोशिकाएँ

(d) घातक T- कोशिकाएँ, सहायक – कोशिकाएँ व सप्रेसर T- कोशिकाएँ।

ANS- 

53. स्वाभाविक प्रतिरक्षा किसके द्वारा प्राप्त होते हैं-

(a) प्रतिरक्षी पदार्थ

(b)यूट्रोफिल्

(c) B-कोशिकाएँ

(d) T कोशिकाएँ।

ANS- 

54. किसी व्यक्ति में प्रतिरक्षण में अधिक कमी हो तो आप इसका प्रभाव किसमें देखेंगे-

(a) प्लाज्मा के फाइब्रिनोजन

(b) हीमोसाइटस

(c) सौरम एल्ब्यूमिन्स

(d) सीरम ग्लोब्युलिन्स ।

ANS- 

55. मलेरिया किससे होता है-

(a) जिआरडिया

(b) माइकोप्लाज्मा

(c) प्लाजमोडियम

(d) सालमोनेला ।

ANS- 

56. एड्स किस से होता है-

(a) फाज विषाणु

(b) पैपिलोमा विषाणु

(c) जेमिनी विषाणु

(d) रेट्रोविषाणु ।

ANS- 

57. रेट्रोविषाणुओं से इनमें से क्या होता है-

(a) गोनोरिया

(b) एड्स

(c) सिफलिस

(d) ट्राइकोमोनएसिस।

ANS- 

58. वुचिरेरया बैनकराफ्टी जिससे आदमी में फाइलेरिया होता है कि समूह का है-

(a) प्रोटोजोआ

(b) जीवाणु

(c) विषाणु

(d) हेलमिन्थस।

ANS- 

59. एक प्रतिरक्षी अणु में कितने होते हैं-

(a) एक पालिपेपटाइड श्रृंखला

(b) दो पालिपेपटाइड श्रृंखला

(c) तीन पालिपेपटाइड श्रृंखला

(d) चार पालिपेपटाइड श्रृंखला ।

ANS- 

60. लाइसोज़ाइम किस में उपस्थित होता है-

(a) लार में

(b) गैस्ट्रिक एन्जाइम

(c) आँसु में

(d) आग्नाशयरस में।

ANS- 

61. सिन्ड्रोम का क्या अर्थ है-

(a) रोग अवस्था

(b) संक्रमणकारी की उग्रता

(c) मैलिंगनैन्सी

(d) लक्षण का समूह।

ANS- 

62. वाहक कीट उसे कहते हैं जो-

(a) रोग फैलाते हैं

(b) फसल नष्ट करते हैं

(c) रोग पैदा करते हैं

(d) आदमी नष्ट करते हैं।

ANS- 

63. टी लिम्फोसाइट में टी सम्बन्धित है-

(a) थाइमस

(c) थैलामस

(b) थायराइड

(d) टौन्सिल ।

ANS- 

ANSWERSHEET –

QUES.
NO.
ANS. QUES.
NO
ANS.QUES.
NO.
ANS.QUES.
NO
ANS.QU.
NO
ANS.Qu.
NO
ANS.Q.
NO
ANS.
1.a11a21a31d41b51d61d
2.b12d22d32a42b52d62a
3.c13d23a33a43c53b63a
4.a14d24d34d44c54d
5.b15c25d35a45b55c
6.a16a26b36d46c56d
7b17c27b37b47d57b
8b18b28a38c48a58d
9d19d29c39d49c59d
10b20a30c40b50a60c
ANSWESHEET
Previous articleBiotechnology and Its Application – 01
Next articleHalf Yearly Exam Model Paper 2023-24
यह website जीव विज्ञान के छात्रों तथा जीव विज्ञान में रुचि रखने को ध्यान में रखकर बनाई गई है इस वेबसाइट पर जीव विज्ञान तथा उससे संबंधित टॉपिक पर लेख, वीडियो, क्विज तथा अन्य उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाएगी जो छात्रों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी इन्हीं शुभकामनाओं के साथ|
SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here