Fruits and there Edible parts

0
949
views
fruits and there edible parts
fruits and there edible parts

Fruits and there Edible parts

(कुछ प्रमुख फलों के प्रकार एवं उनके खाये जानेवाले  महत्त्वपूर्ण भाग)

Fruits and there edible parts से संबंधित जानकारी इस लेख के माध्यम से दी जाएगी| यह जानकारी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी |

फल (Fruits) –

निषेचन के उपरांत अण्डाशय में परिवर्तन दिखने लगता है जिसके परिणामस्वरुप

(A) बीजांड (Ovule) से बीज एवं

(B) अण्डाशय (Ovary)  से फल का निर्माण होता है।

फल (Fruits) यह परिपक्व  एवं निषेचित अंडाशय होता है। यह अनेक बीजों से युक्त होता है। बीज सामान्य रूप से परिपक्व एवं निषेचित बीजाण्ड (Ovule) है। फलभित्ति (Pericarp) का निर्माण अण्डाशय की गिति से ही होता है, जिसमें तीन स्तर पाए जाते हैं..

(I) बाहरी फलभित्ति (Epicarp)- इसके द्वारा फल के छिलके निर्मित होते हैं।

(II) मध्य फलभिप्ति (Mesocarp) – इसके द्वारा फल के गूदेदार एवं रसीला भाग बनते हैं।

(III) अंतः फल भित्ति (Endocarp)- यह सामान्यतः फल के अंदर वाला भाग बनाता है। यह कठोर होता है, इसे गुठली भी कहा जाता है।

फल के कार्य (Function of Fruit)-

(1) यह बीज को सुरक्षित रखता है। एवं

(ii) इसमें भोज्य पदार्थ सुरक्षित रहता है।

फल के प्रकार (Types of Fruit):

फल सामान्य रूप से दो प्रकार के होते हैं—

  1. सत्य फल (True Fruit): इस प्रकार के फल का विकास अण्डाशय से होता है। सत्य फल के उदाहरण हैं- टमाटर, आम, अंगूर आदि।
  2. असत्य फल (False Fruit): इस प्रकार के फल का विकास अण्डाशय से न होकर फूल के अन्य भाग से होता है। असत्य फल के उदाहरण हैं- सेब, नाशपाती, अंजीर, काजू आदि।

जब विना निषेचन के ही अर्थात अण्डाशय बिना निषेचन के ही फल में विकसित हो जाते हैं, तो ऐसे फलों को अनिषेचित फल (Parenthocarpic) कहा जाता है। उदाहरण- केला।

फलों का वर्गीकरण (Classifcation of Fruits):

यह तीन प्रमुख वर्गों में विभाजित किए जाते हैं-

(i) सरल फल (Simple Fruits) –

जब फूल के अण्डाशय से सिर्फ एक ही फल विकसित होते हैं तो इसे सरल फल कहा जाता है। उदाहरण – मटर, सेम, सरसों, आम, बैंगन, नींबू आदि।

(ii) समूह या पुंजफुल (Aggregate Fruits) –

जब फूल के बहु-अण्डपी (Multicarpellary) या पृथक अण्डपी अण्डाशय से फल विकसित होते हैं तो इसे समूह फसल या पुंजफल कहा जाता है। उदाहरण- स्ट्रॉबेरी।

(iii) संग्रंथित फल (Composite Fruits)-

जब एक ही संपूर्ण पुष्पक्रम के पुष्पों से पूर्ण फल बनता है, तो इसे संग्रंथित (composite) फल कहा जाता है। उदाहरण – अंजीर, पीपल, बरगद, अनन्नास आदि।

कुछ प्रमुख फलों के प्रकार एवं उनके खाये जानेवाले

क्रमांक
  फलों के नाम
  प्रकार
खाये जानेवाले भाग
1 मटर (Pea) फली (Pod) बीज (Seed)
2 मक्का (Maize) कैरियोप्सिस भ्रूणपोष व भ्रूण
3 चावल (Rice) कैरियोप्सिस भ्रूणपोष व भ्रूण
4 गेहूँ (Wheat) कैरियोप्सिस भ्रूणपोष व भ्रूण
5 काजू (Chashewnut) नट (Nut) बीज
6 सिंघारा (Water Chestnut) नट (Nut) बीज
7 लीची (Litchi) नट (Nut) मांसल एरिल
8 मूँगफली (Ground Nut) लोमेंटम बीज
9 भिंडी (Lady’s Finger) कैपस्यूल पूर्ण फल
10 घनियाँ (Coriander) साइजोकारपिक पेरीकार्प (Pericarp)
11 अखरोट (Walnut) ड्रप (Drupe) बीजपत्र
12 सुपारी (Betelnut) बेरी (Berry) बीज तथा एण्डोस्पर्म
13 खजूर (Date) बेरी (Berry) पेरीकार्प (Pericarp)
14 बैंगन (Brinjal) बेरी (Berry) पेरीकार्प + प्लेसेण्टा
15 जामुन (Black Berry) बेरी (Berry) पुष्पासन तथा पेरीकार्प
16 केला (Banana) बेरी (Berry) मीसोकार्प तथा एण्डोकार्प
17 पपीता (Papaya) बेरी (Berry) मीसोकार्प
18 अमरूद (Guava) बेरी (Berry) थैलेमस + पेरीकार्प
19 टमाटर (Tomato) बेरी (Berry) पेरीकार्प + प्लासेण्टा
20 अंगूर (Grape) बेरी (Berry) पेरीकार्प + प्लासेण्टा
21 मिर्च (Chilly) बेरी (Berry) पेरीकार्प + प्लासेण्टा
22 आम (Mango) डूप (Drupe) मीसोकार्प (Mesocarp)
23 बेर (Wood Apple) डूप (Drupe) पेरीकार्प + प्लासेण्टा
24 नारियल (Coconut) डूप (Drupe) भ्रूणपोष
25 बादाम (Almound) इप (Drupe) बीज
26 संतरा (Orange) हेस्पेरिडियम प्लासेण्टा से निकाले सरस रोम (Juicy Placental Hair )
27 मौसम्मी (Sweet lemon) हेस्पेरिडियम प्लासेण्टा से निकाले सरस रोम (Juicy Placental Hair )
28 नींबू (Lemon) हेस्पेरिडियम प्लासेण्टा से निकाले सरस रोम (Juicy Placental Hair )
29 अनार (Pomegranate) ब्लौस्टा रसदार बीज चोल (Seed Coat)
30 शरीफा (Custard Apple) बेरी का पुंज पेरीकार्प
31 अनन्नास (Pineapple) सोरोसिस सहपत्र, रैकिस व फलभित्ति
32 स्ट्रॉबेरी (Straw Berry) अष्ठिलफलों का समूह पेरीकार्प
33 अंजीर (Fig) साइकोनस मांसल रिसेप्टेकूल
34 कटहल (Jack Fruit) सोरोसिस परिदलपुंज तथा बीज
35 शहतूत (Mulberry) सोरोसिस रसीले परिदलपुंज
36 नाशपाती (Pear) पोम रसीले पुष्पासन
37 सेब (Apple) पोम रसीले पुष्पासन
38 खरबूज (Muskmelon) पीपो (Pepo) मीजोकार्प, एण्डोकार्प एवं बीज
39 तरबूज (Watermelon) पीपो (Pepo) मीजोकार्प, एण्डोकार्प एवं बीज
40 इमली (Tamarind) लोमेण्टम बीजपत्र व भ्रूण
Previous articleSEXUAL REPRODUCTION IN FLOWERING PLANTS
Next articleFLOWERS-A FASCINATING ORGANS OF ANGIOSPERMS
यह website जीव विज्ञान के छात्रों तथा जीव विज्ञान में रुचि रखने को ध्यान में रखकर बनाई गई है इस वेबसाइट पर जीव विज्ञान तथा उससे संबंधित टॉपिक पर लेख, वीडियो, क्विज तथा अन्य उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाएगी जो छात्रों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी इन्हीं शुभकामनाओं के साथ|
SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here