How to Prepare for NEET EXAM ?
NTA (National Testing Agency ) द्वारा प्रतिवर्ष चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु NEET EXAM का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है | NEET EXAM हेतु लाखों छात्रों के द्वारा फॉर्म भरा जाता है | जिसमें से लगभग 75% फॉर्म बगैर तैयारी के भरे जाते हैं | 12वी कक्षा में अध्ययनरत छात्रों के द्वारा शौकिया तौर पर या अनुभव लेने के उद्देश्य से फॉर्म भरा जाता है जिसका परिणाम भी अनुभव लेने जैसा ही होता है |
NEET EXAM की तैयारी किस प्रकार की जानी चाहिए आज के इस लेख में बताया जाएगा |
NEET EXAM की तैयारी हेतु विशेष रूप से निम्न बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए-
- आप किस कक्षा में हैं?
- सिलेबस क्या है?
- आपके पास उपलब्ध किताबे कौन सी है ?
- आपके पास नोट्स कैसे हैं?
- आप इसकी तैयारी हेतु कितना समय देते हैं |
- NEET Practice Set , NEET EXAM से संबंधित क्विज आप Attemt करते हैं या नहीं |
1.आप किस कक्षा में हैं?
आप किस कक्षा में हैं? – NEET Exam की तैयारी आप किस कक्षा से कर रहे हैं यह काफी महत्वपूर्ण है |यदि आप कक्षा 11वीं में है तो उसके लिए तैयारी अलग प्रकार से करनी होगी. यदि आप कक्षा बारहवीं में है तो उसके लिए तैयारी अलग प्रकार से करनी होगी | यह हो सकता है आप ड्रॉपआउट हो |
यदि आप कक्षा 11वीं में है जब आपके पास पर्याप्त समय है | आपको कक्षा 11वीं की फिजिक्स केमिस्ट्री और जीव विज्ञान की विस्तृत तैयारी करनी पड़ेगी | आपका ध्यान केवल और केवल इन विषयों के concept को क्लियर करने में लगाना होगा कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी आपके विषय शिक्षक के द्वारा जो भी पढ़ाया जाता है | उसे अच्छे से समझना होगा यदि आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप अपने विषय शिक्षक से सवाल कर उस कांसेप्ट को क्लियर करें | आप अपनी विशेष शिक्षक का यूटिलाइजेशन जरूर करें
यदि आप कक्षा बारहवीं में है तब आपके पास दोहरी जिम्मेदारी है पहली आपको कक्षा बारहवीं की भी तैयारी करनी है साथ ही साथ आपको कक्षा ग्यारहवीं के भी टॉपिक को क्लियर करते जाना है | इसके लिए आपको टाइमिंग सेट करनी होगी 12वीं की तैयारी करनी है और कब 11वीं की | सामान्य दिन है तब आपको 12वीं की ही तैयारी करें | सप्ताह में शनिवार और रविवार का दिन , साथ ही जब कभी छुट्टी का दिन हो तब आप कक्षा ग्यारहवीं के टॉपिक्स की तैयारी कर सकते हैं | इस तैयारी में नियमितता होनी चाहिए |
यदि आप ऐसे छात्र हैं जो ड्रॉपआउट है तब आपके पास पर्याप्त समय है दोनों क्लास की तैयारी समय विभाजन करके कर सकते हैं यदि आप चाहे तो सुबह के समय 12वीं और समय शाम के समय 11वीं की तैयारी कर सकते हैं |
2.सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न क्या है? –
सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न क्या है इसकी जानकारी सभी को होना चाहिए | इसमें समय-समय पर क्या परिवर्तन किया गया है इसे पता करते रहना चाहिए | वर्तमान समय में नीट एग्जाम का पैटर्न क्या होगा छात्रों को विशेष रूप से पता होना चाहिए |
नीट यूजी 2021 मुख्य बिंदु (NEET UG Highlights)
परीक्षा का नाम: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET)
आयोजक निकाय: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)
परीक्षा का तरीका: ऑफलाइन
विषय: भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान
समय सीमा: 3 घंटे
कुल प्रश्नों की संख्या: 200 (180 प्रश्न करने होंगे)
प्रति प्रश्न अंक: 4 अंक
अधिकतम अंक: 720 अंक
नकारात्मक अंकन(NEGATIVE MARKING): गलत उत्तर के लिए -1 अंक;
अनुत्तरित प्रश्नों के लिए 0 अंक
NEET EXAM PATTERN
TOTAL QUESTION – 200
Attempting Question -180
1. Physcis – 45 Question
PART A- 35 Question
PART B- 15 Question ( जिसमें से 10 क्वेश्चन करना जरूरी है )
2. Chemistry – 45 Question
PART A- 35 Question
PART B- 15 Question ( जिसमें से 10 क्वेश्चन करना जरूरी है )
3. जीवविज्ञान – 100 प्रश्न दिए जाते हैं जिसमें से 90 प्रश्न हल करने होंगे
I. वनस्पति शास्त्र (Botany ) – 50 प्रश्न किए जाएंगे जिसमें से 45 Question हल करने होंगे
PART A- 35 Question
PART B- 15 Question ( जिसमें से 10 क्वेश्चन करना जरूरी है )
II. जंतु विज्ञान (Zoology ) – 50 प्रश्न किए जाएंगे जिसमें से 45 Question हल करने होंगे
PART A- 35 Question
PART B- 15 Question ( जिसमें से 10 क्वेश्चन करना जरूरी है )
3. आपके पास उपलब्ध किताबे कौन सी है ?
आपके पास उपलब्ध किताबे कौन सी है नीट एग्जाम की तैयारी में यह महत्वपूर्ण है बहुत से छात्रों के पास अनेक किताबें होती है जिनसे बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन पैदा होता है अतः आपके पास सिलेक्टेड किताबें होनी चाहिए यहां पर जीव विज्ञान विषय की किताबें बताई जा रही है –
1.NCERT हिंदी या अंग्रेजी माध्यम
- Biology Class XI and 12th – Dr.B.B. Arora and A.K.Sabharwal अंग्रेजी माध्यम
- Class 11th and 12th स्थानीय भाषा में
4.आपके पास नोट्स कैसे हैं?
नीट एग्जाम की तैयारी करते समय अच्छे नोट्स का होना अति आवश्यक है | हम अच्छे नोटस किसे माने ? हमेशा ध्यान रखिए आपके खुद के द्वारा तैयार किए गए नोटस ही सबसे अच्छे नोट्स होते है | अब आप यह नोटस दो तरीके से बना सकते हैं पहला किसी टॉपिक को समझाते हुए डिस्क्रिप्टिव नोट्स | दूसरा short notes | एग्जाम के समय इन्हीं शॉर्ट नोट्स की ज्यादा जरूरत होती है |
एक महत्वपूर्ण बात छात्रों को अपने दिमाग में बिठा लेनी चाहिए उन्हें नोट्स बनाते समय प्रतिदिन जो टॉपिक वह पढ़ रहे हैं उनसे कम से कम पांच प्रश्न जरूर निकालें |
कल्पना कीजिए आपने 1 दिन में 5 प्रश्न निकालते हैं 30 दिन में 150 प्रश्न होते हैं वहीं यदि आप अपनी अपनी तैयारी को 1 साल दिया है
5 × 365 = ?
आप खुद सोच सकते है कितने सारे प्रश्न आप तैयार कर सकते है यह प्रश्न ऐसे होंगे जिन्हें आप आसानी के साथ भूल नहीं पाएंगे |
5.आप इसकी तैयारी हेतु कितना समय देते हैं |
Neet Exam की परीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण पहलू समय को लेकर है कि प्रतिदिन आप नीट की तैयारी हेतु कितना समय देते हैं | यदि आप ड्रॉप लेकर तैयारी कर रहे हैं तो आपके पास समय ही समय है पर आप आसानी के साथ 10 से 12 घंटे दे सकते | लेकिन यदि आप 12वीं कक्षा में समय निकालना पड़ा मुश्किल होगा फिर भी 5 से घंटा तो समय देना ही होगा |
यदि आप कक्षा 11वीं में हैं तो कम से कम 5 घंटा प्रति दिन देना होंगा |
6. NEET EXAM MOCK TEST attempt करे.
NEET Practice Set , mock test , Neet Quiz को exam preperation के दौरान लगातार हल करते रहना चाहिए चाहे तो आप हमारे neet exam quiz को लगा सकते है |
सारांश :-
आज के इस लेख में हमने जाना Neet Exam की तैयारी करते समय क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए और किस प्रकार से तैयारी की जाना चाहिए।
उम्मीद करूंगा यह लेख आप सभी को पसंद आएगा | अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में जरुर दें और हमें सुझाव देखिए और क्या बेहतर किया जा सकता है ताकि हम आपके लिए समय-समय पर Neet Exam से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराते रहें |
Very nice sir and thanks for information thanks sir 🙏🙏🙏🙏🙏
Thank you sir ji
Thanks so much sir🙏🙏🙏
Thank you very much sir🙏🙏
Thanks so much Sir