Which type of Questions come in the NEET Exam

2
1435
views

Which type of Questions come in the NEET Exam ?

 आज की इस लेख में हम जानेंगे NTA द्वारा आयोजित होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET EXAM में किस तरह के प्रश्न आते है | बहुत से छात्रों को यह पता ही नहीं होता की परीक्षा का स्तर कैसा होता है? अतः उन्हें यह जानना जरूरी है | जिससे उनकी परीक्षा की तैयारी में बाधा उत्पन्न ना हो | सामान्यत: नीट परीक्षा का स्तर NCERT के द्वारा सुझाए गए प्रश्नों के समान होता है |

चलिए  जानते हैं परीक्षा के प्रश्नों का स्तर और इसका आधार बनाते है neet exam 2021 के प्रश्नो को –

2021 के अधिकांश प्रश्न तथ्यात्मक प्रकृति के थे और कुछ अवधारणा-आधारित प्रश्न भी थे। पेपर एनसीईआरटी पर अत्यधिक केंद्रित था फिर भी 3-4 प्रश्न एक-दूसरे से जुड़े हुए थे जिनके लिए गहरी समझ की आवश्यकता थी।

1. सामान्य MCQs प्रकार के प्रश्न 

 इस प्रकार के प्रश्नों में एक प्रश्न होता है और उसके चार ऑप्शन दिए होते हैं जिनमें से सही विकल्प का चयन करना होता है | 50% से 70% प्रश्न इसी तरह के होते  है | उदाहरण के लिए इस प्रश्न को देखें

.Q. Dobson units are used to measure thickness of:

  1. CFCs
  2. Ozone
  3. Stratosphere
  4. Troposphere

2. Match the Column प्रकार के प्रश्न 

इस प्रकार के प्रश्नों में दो कॉलम दिए होते हैं तथा दोनों कॉलम कुछ तथ्यात्मक जानकारी छुपी होती है | दोनों कॉलम के माध्यम से सही जानकारी को मिलना होता है | जिसका सही उत्तर की जानकारी हेतु ऑप्शन दिए होते है | इस प्रकार के प्रश्नों में कठिनाई स्तर ज्यादा होता है | इसके अलावा इस प्रकार की प्रश्नों को हल करने में ज्यादा समय भी लगता है | उदाहरण के माध्यम से इस प्रकार के प्रश्न को हम समझते हैं –

Q. Match Column I with Column -II.

 Column – 1                                 Column  – 1

a Aspergillus niger                     i Acetic Acid

b Acetobacter aceti           ii Lactic Acid

c Clostridium butylicurn           iii Citric Acid

d Lactobacillus                     iv Butyric Acid

Choose the correct answer from the options given below

  1. a-(iii),  b-(i),  c-(iv), d-(ii)
  2. a-(i),   b-(ii),  c-(iii), d-(iv)
  3. a-(ii),  b-(iii), c-(i),   d-(iv)
  4. a-(iv), b-(ii),  c-(i),   d-(iii)

3. कथनात्मक प्रकार के प्रश्न I (Statement Types Question I)

इस प्रकार के प्रश्नों में कुछ कथन दिए होते हैं जिनमें से कुछ कथन सही और कुछ कथन गलत होते हैं | प्रश्न के अनुसार सही और गलत कथन का चयन करना होता है | इस प्रकार के प्रश्न नीट परीक्षा के कठिनाई स्तर को बताते हैं |

Q. Read the following statements.

(a) Metagenesis is observed in Helminths.

(b) Echinoderms are triploblastic and coelomate animals.

(c) Round worms have organ-system level of body organization.

(d) Comb plates present in ctenophores help in digestion.

(e) Water vascular system is characteristic of Echinoderms.

Choose the correct answer from the options given below.

  1. (c), (d) and (e) are correct
  2. (a), (b) and (c) are correct
  3. (a),(d) and (e) are correct
  4. (b), (c) and (e) are correct

4. कथनात्म्क प्रकार के प्रश्न II (Statement Types Question II)

इस प्रकार के प्रश्नों में दो कथन दिए होते हैं  दोनों कथन एक दूसरे के साथ जुड़े होते है दोनों कथनों को पढ़ने के पश्चात दोनों कथनो के  परिप्रेक्ष्य में नीचे दिए गए सही या गलत विकल्पों का चयन करना होता | इस प्रकार के प्रश्नों का कठिनाई स्तर उच्चतम स्तर का होता है अब आप किसी प्रश्न को देख सकते हैं –

Q. Statement I : The codon ‘AUG’ codes for methionine and phenylalanine.

Statement II : ‘AAA’ and ‘AAG’ both codons code for the amino acid lysine.

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below.

  1. Both Statement I and Statement II are true
  2. Both Statement I and Statement II are false
  3. Statement I is correct but Statement II is false
  4. Statement I is incorrect but Statement II is true

5.कथन – कारण प्रकार के प्रश्न ( Assertion – Reason Types Question ) 

कथन – कारण प्रकार के प्रश्नों  में एक कथन और उसका कारण क्या होता है इन्हीं कथन और कारण के  परिप्रेक्ष्य में उत्तर का चयन किया जाना होता है इस प्रकार के प्रश्नों का घटनाएं स्तर उच्चतम स्तर का होता है | जैसे इसी प्रश्न को आप देख लीजिए –

Q. Assertion (A):  A person goes to high altitude and experiences ‘altitude sickness’ with symptoms like breathing difficulty and heart palpitations.

 Reason (R):  Due to low atmospheric pressure at high altitude, the body does not get sufficient oxygen.

In the light of the above statements, choose the correct answer from the options given below.

  1. Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A)
  2. Both (A) and (R) are true but (R) is not the correct explanation of (A)
  3. (A) is true but (R) is false
  4. (A) is false but (R) is true

सारांश:-

इस लेख के माध्यम से हमने जाना कि NTA (National Testing Agency ) के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा महाविद्यालय मे प्रवेश हेतु ली जाने वाली परीक्षा NEET EXAM के प्रश्न कैसे होते हैं तथा उनका स्तर कैसा होता है|

उम्मीद करूंगा ऐसे छात्र जो NEET EXAM की तैयारी कर रहे हैं या तैयारी करना चाह रहे है उनके लिए यह लेख काफी उपयोगी सिद्ध होगा | अपनी प्रतिक्रिया से हमें अवगत कराएं ताकि NEET EXAM से संबंधित और अधिक जानकारी आप तक उपलब्ध कराई जा सके |

Previous articleHow to Prepare for NEET EXAM ?
Next articleONLINE BIOLOGY QUIZ – 11
यह website जीव विज्ञान के छात्रों तथा जीव विज्ञान में रुचि रखने को ध्यान में रखकर बनाई गई है इस वेबसाइट पर जीव विज्ञान तथा उससे संबंधित टॉपिक पर लेख, वीडियो, क्विज तथा अन्य उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाएगी जो छात्रों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी इन्हीं शुभकामनाओं के साथ|
SHARE

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here