Exocrine Glands in animals

1
1907
views

Exocrine Gland

Exocrine Glands in Animal का अध्ययन इस लेख मे मे करने वाले है । इसके साथ ही ग्लैंड क्या होती है ? यह कितने प्रकार की होती है ? exocrine gland द्वारा स्रावित होने वाले पदार्थ कोन कोन से है इनके बारे मे भी हम जानेंगे ।

ग्रंथियां (Glands)- कोशिका या कोशिकाओं का ऐसा समूह जिसमें किसी पदार्थों को स्रावित करने का गुण पाया जाता है ग्रंथि कहलाती हैं जीवों के शरीर में पाए जाने वाली ग्रंथियों को 3 वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है
1.बहि स्रावी ग्रंथियां
2.अंतः स्रावी ग्रंथियां एवं
3.मिश्रित ग्रंथि
बहि स्रावी ग्रंथियां (Exocrine Gland)- ग्रंथियों जो अपने द्वारा स्रावित स्राव को लक्ष्य कोशिकाओं तक नलिकाओं के माध्यम से पहुंचाती है बहि स्रावी ग्रंथियां कहती है|
विभिन्न जीवो के शरीर में पाई जाने वाली बहिस्रावी ग्रंथियां, उनकी स्थिति एवं स्रावण को निम्न निम्न चार्ट के माध्यम से बताया गया हैं |

online quiz
Glnds [ग्रंथि ] Position [स्थिति ] स्रावण (Secretion )
विष ग्रंथि (Poison Gland) उभयचर की त्वचा में Poison
पैरोटिड ग्रंथि (Parotid Gland) टोड मैं नेत्रों के पीछे Poison
श्लेष्मा ग्रंथियां (Mucous Gland )  उभयचर की त्वचा में  श्लेष्मा(mucous)
 सुगंध ग्रंथि (scent gland)/ फीमोरल ग्रंथि (femoral Gland) नर सरीसृप की जंघा में  मैथून आकर्षण हेतु गंध युक्त पदार्थ का स्रवण
 स्वेद ग्रंथियां (sweat Gland)    स्तनियों  की त्वचा में  पसीना
सिबेसियस ग्रंथि Sebaceous Gland स्तनियों के रोम पुटक (hair follicle) मे स्थित सीबम (sebum)
 स्तन ग्रंथियां Mammary Gland स्तनधारी मादाओं में सक्रिय दुग्ध स्राव
लेबियल ग्रंथि [Labial Gland ] स्तनधारियों के ओस्ट (lips)पर तेलिया स्राव
पेलेटाइन ग्रंथि Palatine Gland स्तनियों के तालु( plate)पर  श्लेष्मा स्राव  
 लार ग्रंथियां (Salivary Gland) स्तनियों की मुख गुहा में  लार स्रावित  करना
सेरुमीनस ग्रंथि [Ceruminous Gland ] बाहा कर्ण नाल में (External auditory canal )में  कान के मोम का स्राव करना
लेक्रीमल ग्रंथि [Lacrimal Gland ] स्तनियों की ऊपरी पलकों में  लवण युक्त आंसुओं का स्राव
मीबीमियन ग्रंथि [Meibomian  Gland ]  स्तनियों की ऊपरी व निचली  पलकों की भीतरी सतह पर  तेलिया स्राव जो कॉर्निया व कंजेक्टिवा को घर्षण से सुरक्षा प्रदान करता हैं
हर्डेरियन ग्रंथि [Harderian Gland] जलीय स्तनियों व चूहों के नेत्र गोलको में तेलिया स्राव जो निमेषक झिल्ली को चिकनाहट प्रदान करता है
 सांप की विष  ग्रंथियां [Poison Gland of snake] यहां विषैले सांपों की मुख गुहा  में पाई जाती है यहां लेबियल ग्रंथियों का रूपांतरण है  काटने पर विष स्रावित करना
 कार्डियक व पाइलोरीक  ग्रंथियां (cardiac and Pyloric glands)  अमाशय के मध्य व पाइलोरीक भाग में स्थित  श्लेष्मा स्रावित करना
Fundic Gland  अमाशय के मध्य भाग में स्थित HCl व एंजाइम का स्राव
 अग्नाशय (pancreas)  ग्रहणी की दोनों भुजाओं के बीच  अग्नाशय रस का स्राव करना
क्रिप्टस ऑफ़ लिबरकुन व ब्रुनेर्स ग्रंथियां (CRYPTS OF LEIBERKHUN AND BRUNERS GLAND) ग्रहणी व इलियममें Cucus antricus का स्राव
 यकृत (Liver)  मनुष्य के शरीर में पाई जाने वाली सबसे बड़ी ग्रंथि जो स्तनियों के  डायफ्राम के नीचे स्थित होती है पित्त
पेरिनियल ग्रंथि [Perineal Glands] पेरिनियल  भाग में दुर्गंध युक्त पदार्थ स्रावित  करना
Prostate Gland  केवल नर  स्तनधारी में पाई जाती है  15 से 20% वीर्य का निर्माण इस ग्रंथि द्वारा होता है
Tyson Gland  यहां शिश्न मुंड पर पाया जाती है यह  केवल नर में पाई जाती है इसके गंध युक्त स्राव को smegma कहते हैं
शुक्राशय (Seminal vesicle)  नर स्तनधारी  60% वीर्य का निर्माण इसके स्राव  द्वारा होता है
काऊपर ग्रंथि (Cowper Gland)  नर व मादा स्तनियों  मूत्र जनन मार्ग में पाई जाती है महिलाओं में बर्थोलिन ग्रंथि कहते हैं इससे क्षारीय स्राव  स्रावित होता है इससे मूत्र जनन मार्ग की अम्लीयता नष्ट होती है
Utriculer Gland  नर काकरोच के जनन तंत्र में पाई जाती है शुक्राणुओं को पोषण प्रदान करना व स्पर्मेटोफोर का श्रावण करना
मेहलीस ग्रंथियां (Mehlis Gland) फेसिओला हेपेटिका व  टीनिया सोलियम के जनन तंत्र में पाई जाती है निषेचित अंडों के चारों ओर कवच का निर्माण करना
 रक्त ग्रंथियां (Blood Glands)  केंचुए के 4th, 5th, व 6th खंड में pheringeal नेफ्रीडिआ के साथ पाई जाती है रक्त कणिकाओं व  हिमोग्लोबिन का निर्माण
फेलिक ग्रंथि (Phalic Gland)  नर काकरोच में पाई जाती है  स्पर्मेटोफोर की बाहरी परत का स्राव
Collaterial Glands  मादा  काकरोच की जनन तंत्र में पाई जाती है Otheca  का निर्माण
 पीतक  ग्रंथि (vitelline gland) प्लेटी हैल्मिंथिस  में मादा जनन तंत्र में पाई जाती है  पीतक  स्रावित करना
Calciferous Glands  केंचुए के अमाशय में छारीय स्राव स्रावित करता हैं जो ह्यूमिक अम्ल को उदासीन करता हैं
अन्नपुट ग्रंथियां [Crop Glands]    कबूतर में  कबूतर दुग्ध का स्राव करना
Cystogenous Glands  फेसियोला हिपेटिका के लारवा मे सिस्ट का निर्माण
 ग्रीन ग्रंथियां Green Glands Crustecea के शृंगिका के आधार पर उत्सर्जन
 स्याही ग्रंथियां Ink Glands मोलस्का के सदस्यों में जैसे ओक्टोपस  सुरक्षा हेतु स्याही का श्रावण
 लसीका ग्रंथियां (Lymph Glands) केंचुए के 26th खंड के बाद आहार नाल में लिंफोसाइट का निर्माण
बर्थोलिन ग्रंथियां( Bertholin Gland)  योनि की दीवार में जनन मूत्र कोटर तथा मलाशय के बीच  इसका स्राव मैथुन उत्तेजना के समय योनि तथा योनि कोटर  छारीय एवं चिकना बनाता है
रेक्टल ग्रंथियां ( Rectal Gland)  मलाशय के दोनों ओर स्थित  उत्तेजक गंध स्राव

Previous articleOnline Biology Test – 02 Imp MSQs
Next articleBIOLOGY QUIZ FOR NEET 2020/ BIOLOGY LOVER
यह website जीव विज्ञान के छात्रों तथा जीव विज्ञान में रुचि रखने को ध्यान में रखकर बनाई गई है इस वेबसाइट पर जीव विज्ञान तथा उससे संबंधित टॉपिक पर लेख, वीडियो, क्विज तथा अन्य उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाएगी जो छात्रों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी इन्हीं शुभकामनाओं के साथ|
SHARE

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here