Human Health and Diseases
मानव स्वास्थ्य तथा रोग (Human Health and Diseases ) के महत्वपूर्ण प्रश्नों को MCQs के रूप में प्रस्तुत किया गया है | यहां पर प्रस्तुत किए गए सभी प्रश्न माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल तथा लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा वार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी हेतु जारी किए गए प्रश्न बैंक (Question Bank )से लिए गये है |
model Question paper भी छात्रों कक्षा12वी जीव विज्ञान की तैयारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा l
EXPLANATION – निंद्राकारी तथा आरामकारी औषधियां – दोनों प्रकार की दवाइयां केंद्रीय तंत्रिका तंत्र की क्रिया विधि को बंद कर देती है निंद्रा कारी दवाइयां शरीर में शांति विश्राम एवं नींद की स्थिति उत्पन्न कर दी है इसकी अधिक खुराक लेने से नींद आती है आरामदायक से नींद आए बिना ही तनाव या चिंता कम हो जाती है EX . barbiturates,
#1. हिपेटाईटिस रोग----- के द्वारा होता है |
#2. रोगों का जर्म सिद्धांत ----- ने दिया है |
#3. टीके की खोज का श्रेय किसे जाता है? ( Who discovered Vaccine ? )
#4. तंबाकू में पाए जाने वाले हानिकारक रासायनिक यौगिक का नाम लिखिए |
#5. आन्कोजीन की सक्रियता से होने वाला रोग है?
#6. लिवर कैंसर का कारण है- ( causes of liver cancer )
#7. पोलियो डिप्थिरिया एवं टीटेनस से बचाव हेतु उपयोगी टीका है -
#8. AIDS ------ संचारित रोग है |
#9. सही जोड़ी बनाइये A B 1.AIDS - a. विषाणु रोधी प्रोटीन 2. प्रतिजैविक - b. जैव युद्ध 3. इंटरफेरॉन - c. B.C.G. 4. एंथ्रेक्स - d.S.T.D. 5.T.B. - e.अलेक्जेंडर फ्लैमिंग
#10. ------- अानुवांशिक अभियांत्रिकी द्वारा निर्मित प्रथम मानव इंसुलिन है |
#11. सर्वाधिक घातक हेल्युसिनोजेन है -
#12. कैंसर के लिए उत्तरदाई जीन को ------- कहते हैं |
#13. लाल रक्त कणिकाओं का ब्लड बैंक है? (Bank of RBCs)
#14. रक्त के कैंसर को ------- कहते हैं |
#15. मलेरिया परजीवी के वाहक का नाम लिखिए ?
#16. मनुष्य के विचार एवं भावनाओं को परिवर्तित करके भ्रम की स्थिति पैदा करने वाली औषधियों को क्या कहते हैं?
#17. L.S.D. के स्रोत का नाम लिखिए |
#18. रुधिर में होने वाला कैंसर ( Blood Cancer ) है?
#19. मानव शरीर में कोशिका माध्यित प्रतिरक्षा ( cell mediated immunity ) का माध्यम है |
#20. ओपियम का स्रोत क्या होता है?
#21. हैजा रोग का रोग कारक लिखिए |
#22. आदर्श टीका -------- नहीं होना चाहिए |
#23. एक प्रतिरक्षी ( ANTIBODY ) अणु में कितनी पॉलिपेप्टाइड संख्या होती है |
#24. चाय में पाए जाने वाला उत्तेजक पदार्थ है-
#25. ----------में रोगजनक जीवित अवस्था में होते हैं |