Plant Morphology MCQs

0
162
views

Plant Morphology MCQs

पादप आकारिकी (Plant Morphology) पौधों की बाहरी संरचना का अध्ययन है। इसमें पौधों के विभिन्न भागों, जैसे जड़, तना, पत्ती, फूल और फल की संरचना, आकार और विशेषताओं का अध्ययन किया जाता है. | पादप आकारिकी (Plant Morphology) से समन्धित प्रश्नो को इसमें शामिल किया जाता है जो mp board , NEET आदि की परीक्षा के लिए उपयोगी हो सकते है |

Plant Morphology MCQs

पादप आकारिकी (Plant Morphology)

पादप आकारिकी (Plant Morphology)

पादप आकारिकी (Plant Morphology) पौधों की बाहरी संरचना का अध्ययन है। इसमें पौधों के विभिन्न भागों, जैसे जड़, तना, पत्ती, फूल और फल की संरचना, आकार और विशेषताओं का अध्ययन किया जाता है.

1 / 10

पुष्पीय पौधों को ______ भी कहा जाता है।

2 / 10

पौधे का वह भाग जो पत्तियों, फूलों और फलों को सहारा देता है, ______ कहलाता है।

3 / 10

पत्तियां प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से ______ बनाती हैं।

4 / 10

जड़ का निर्माण ------- होता है ?

5 / 10

पत्तियों में कौन सा छिद्र पाया जाता है जो वाष्पोत्सर्जन में मदद करता है ?

6 / 10

पुष्पीय पौधों के अध्ययन को ______ कहते हैं।

7 / 10

बीज ______ का शुरुआती रूप है।

8 / 10

फल ______ से विकसित होता है।

9 / 10

फूल ______ बनाने में मदद करता है।

 

10 / 10

पौधे का वह भाग जो भूमिगत होता है और पानी और पोषक तत्वों को अवशोषित करता है, ______ कहलाता है।

Your score is

The average score is 90%

0%

Previous articleAnimal Kingdom MCQs 2
Next articleWhat is Morphology ?
यह website जीव विज्ञान के छात्रों तथा जीव विज्ञान में रुचि रखने को ध्यान में रखकर बनाई गई है इस वेबसाइट पर जीव विज्ञान तथा उससे संबंधित टॉपिक पर लेख, वीडियो, क्विज तथा अन्य उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाएगी जो छात्रों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी इन्हीं शुभकामनाओं के साथ|
SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here