Organic Evolution -Quiz

3
3151
views
Organic evolution

Organic Evolution (जैव विकास )

जैव विकास (Organic Evolution ) वह क्रमिक परिवर्तन है जिसमें सरलतम से जटिलतम जीव की उत्पत्ति होती है | विकास में समय के साथ विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थितियों के लिए अनुकूलन हेतु हुए अनुवांशिक व बाहा लक्षणों में हुए बदलाव के कारण समान पूर्वजों से भिन्न जीवों का अवतरण होता है | विकास की क्रिया को समझाने के लिए अनेक प्रकार के सिद्धांत दिए गए हैं |
NEET EXAMINATION 21 के इस अंक में जैव विकास (Organic Evolution ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों को quiz के रूप में प्रस्तुत किया गया है | यहां प्रश्न कक्षा बारहवीं के छात्रों के साथ-साथ ,NEET EXAM ,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी |

Organic Evolution

पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति का अध्ययन पूरे ब्रह्मांड की उत्पत्ति विशेष रूप से स्वयं पृथ्वी की उत्पत्ति की पृष्ठभूमि में ही किया जा सकता है | अधिकांश वैज्ञानिक रासायनिक विकास की संकल्पना पर विश्वास करते हैं रासायनिक विकास का अर्थ है जीवन के कोशिकीय रूप से प्रकट होने से पहले दीर्घ जैव अणुओं का निर्माण |
इसी विकास क्रम क्रम के महत्वपूर्ण प्रश्नों को एक क्विज का रूप दिया गया है जो कक्षा बारहवीं के छात्रों के साथ-साथ नीट की एग्जाम
(NEET EXAMINATION )की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा |

Previous articleEndangered Species Day Quiz
Next articleरासायनिक अभिक्रियाएं और समीकरण
यह website जीव विज्ञान के छात्रों तथा जीव विज्ञान में रुचि रखने को ध्यान में रखकर बनाई गई है इस वेबसाइट पर जीव विज्ञान तथा उससे संबंधित टॉपिक पर लेख, वीडियो, क्विज तथा अन्य उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाएगी जो छात्रों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी इन्हीं शुभकामनाओं के साथ|
SHARE

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here