Nervous Control and Co-ordination -Quiz

3
3044
views
for website
nervous system

Online Science Quiz 07 में nervous system से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है| जो परीक्षाओं की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है | वह तंत्र जो सोचने समझने, किसी चीज को याद रखने के साथ शरीर के विभिन्न अंगों के कार्यों में सामंजस्य तथा संतुलन स्थापित करके शरीर पर नियंत्रण रखता है, तंत्रिका तंत्र [nervous system ] कहलाता है | यहां तंत्र संवेदी या संग्राहक अंगों तंत्रिकाओं मस्तिष्क मेरुरज्जु व विशेष प्रकार की कोशिकाओं जिन्हें तंत्रिका कोशिका कहते हैं का बना होता है|

online science quiz-07

Online Science Quiz-07- तंत्रिकीय नियंत्रण एवं समन्वय

प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NEET, PAT, NURSING, TET, FOREST SERVICES, की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों, अध्ययनरत छात्रों एवं जीव विज्ञान में रुचि रखने वाले सभी व्यक्तियों के लिए इस क्विज मैं स्वागत है प्रतियोगी परीक्षाओं में साइंस तथा जीवविज्ञान से संबंधित कई प्रश्न आते हैं यह quiz आपको उपलब्ध कराता है महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह, ऑनलाइन एग्जाम की तरह सुविधा, प्रश्नों को बार-बार हल करने की विधि, एक निश्चित समय, हल किए गए प्रश्नों के उत्तर जानने की सुविधा आदि| तो हल कीजिए इस प्रश्नोत्तरी को और अपनी तैयारियों को पुख्ता कीजिए|

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here