Endangered Species Day Quiz

0
1916
views
Endangered Species Day Quiz

Endangered Species Day Quiz

Endangered Species Day Quiz प्रत्येक वर्ष मई माह के तीसरे शुक्रवार को एंडेंजर्ड स्पीशीज डे मनाया जाता है | इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह quiz तैयार किया गया है | यह दिन लोगों को वन्य जीवन (wild life) तथा संकटग्रस्त प्रजाति (Endangered Species ) के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए मनाया जाता है | पहला Endangered Species Day 2006 को मनाया गया था | 21 मई 2001 को 16वा Endangered Species Day मनाया जा रहा है |
यह दिन हमें वन्य जीवन तथा संकटग्रस्त प्रजातियों के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने के अवसर देने के साथ-साथ इनके संरक्षण के प्रयास करने की जानकारी भी देता है | इसके साथ ही यह दिन संकटग्रस्त प्रजातियों तथा उनकी वासस्थान के संरक्षण के लिए किए जाने वाले प्रयासों को भी बताता है |

Endangered Species Day Quiz

Endagered Species day के विशेष मौके पर wild life तथा Endagered Species के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए इस ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जा रहा है |इस quiz को केवल एक बार हल किया जा सकता है|

You must specify a text.
Previous articleEndangered Species Day
Next articleOrganic Evolution -Quiz
यह website जीव विज्ञान के छात्रों तथा जीव विज्ञान में रुचि रखने को ध्यान में रखकर बनाई गई है इस वेबसाइट पर जीव विज्ञान तथा उससे संबंधित टॉपिक पर लेख, वीडियो, क्विज तथा अन्य उपयोगी जानकारी प्रकाशित की जाएगी जो छात्रों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी इन्हीं शुभकामनाओं के साथ|
SHARE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here